अंतरराष्ट्रीय
क़तर में अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों और अमेरिकी नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है.
एक बयान में कहा गया, "क्षेत्र में जारी तनाव को देखते हुए अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और अल-उदैद एयरबेस की गैर-ज़रूरी यात्रा सीमित करने की सलाह दी है. हम क़तर में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों को भी ऐसा ही करने की सलाह देते हैं."
अमेरिकी दूतावास ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है.
इससे पहले बुधवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने तीन राजनयिकों का हवाला देते हुए बताया है कि अमेरिका ने क़तर के अपने अल-उदैद एयर बेस से कुछ सैनिकों को बुधवार शाम तक चले जाने की सलाह दी है.
बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी चैनल सीबीएस को अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों की आंशिक वापसी एक "एहतियाती उपाय" है.
बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ब्रिटिश सैनिकों को भी क़तर से वापस बुलाया जा रहा है.
ईरान में बीते 28 दिसंबर से सत्ता विरोधी प्रदर्शन जारी हैं. ये प्रदर्शन बढ़ती महंगाई और देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के मुद्दे पर शुरू हुए थे, जो कि अब हिंसक हो चुके हैं.
मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि इन प्रदर्शनों में हज़ारों लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


