अंतरराष्ट्रीय

वेनेज़ुएला: निकोलस मादुरो के 'पकड़े' जाने के बाद उनके बेटे ने क्या कहा
06-Jan-2026 8:42 AM
वेनेज़ुएला: निकोलस मादुरो के 'पकड़े' जाने के बाद उनके बेटे ने क्या कहा

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बेटे और सांसद निकोलस मादुरो गुएरा ने अपने माता-पिता को अमेरिका की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने अपने माता-पिता के ख़िलाफ़ अमेरिका की कार्रवाई की आलोचना की है.

मादुरो गुएरा ने कहा, "अगर किसी देश के राष्ट्रपति के अपहरण को सामान्य बना दिया गया, तो कोई भी देश सुरक्षित नहीं रहेगा."

उन्होंने कहा, "आज वेनेज़ुएला है, कल कोई भी ऐसा देश हो सकता है जो दबाव में झुकने से इनकार करे. यह सिर्फ़ एक क्षेत्रीय समस्या नहीं है, बल्कि वैश्विक राजनीतिक स्थिरता के लिए सीधा ख़तरा है."

मादुरो गुएरा ने अमेरिका से अपने माता-पिता को रिहा करने की मांग की और अपने ख़िलाफ़ भी आरोप पत्र में नाम शामिल किए जाने की कड़ी निंदा की. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट