अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के उस आरोप को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक आवास पर ड्रोन हमला किया है.
ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस शांति को लेकर चल रही बातचीत को ख़राब करने की कोशिश कर रहा है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि यूक्रेन ने रात के दौरान 91 लंबी दूरी के मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) का इस्तेमाल करते हुए रूस के नोवगोराद इलाक़े में स्थित पुतिन के सरकारी आवास पर हमला किया.
रूस ने कहा है कि अब वह शांति वार्ताओं में अपनी स्थिति की समीक्षा करेगा. हालांकि अभी यह साफ़ नहीं है कि कथित हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन वहां मौजूद थे या नहीं.
ज़ेलेंस्की ने इस दावे को 'रूस का जाना-पहचाना झूठ' बताया और कहा कि इसका मक़सद क्रेमलिन को यूक्रेन पर हमले जारी रखने का बहाना देना है. (bbc.com/hindi)


