अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने कहा, 'भारत में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न चिंता का विषय'
29-Dec-2025 6:55 PM
पाकिस्तान ने कहा, 'भारत में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न चिंता का विषय'

भारत में 'क्रिसमस के दौरान हुई तोड़फोड़' और 'मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा' को लेकर पाकिस्तान ने बयान दिया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने कहा, "भारत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का मुद्दा गहरी चिंता का विषय है. हाल के दिनों में क्रिसमस के दौरान हुई निंदनीय तोड़फोड़ की घटनाएं, मुसलमानों को निशाना बनाकर चलाए जा रहे कथित राज्य प्रायोजित अभियानों, उनके घरों को ढहाए जाने और बार-बार लिंचिंग की घटनाओं ने डर और अलगाव की भावना को और बढ़ाया है."

प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने ख़ासतौर पर मोहम्मद अख़लाक़ के मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि इसमें दोषियों को जवाबदेही से बचाने की कोशिश की गई.

प्रवक्ता ने कहा, "ऐसे पीड़ितों की सूची बेहद लंबी है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इन घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए और भारत में असुरक्षित समुदायों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए उचित क़दम उठाने चाहिए."

भारत में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान कई जगहों पर जश्न मना रहे लोगों के साथ ज़्यादती और हमलों की ख़बरें आईं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट