अंतरराष्ट्रीय
-यवेट टैन
थाईलैंड की सेना ने कंबोडिया पर हाल ही में हुए सीज़फ़ायर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. यह समझौता कई हफ़्तों तक चली जानलेवा झड़पों के बाद हुआ था.
थाई सेना ने एक बयान में कहा है कि रविवार रात कंबोडिया की ओर से 250 से ज़्यादा मानवरहित हवाई यान यानी यूएवी उड़ते हुए देखे गए.
दोनों देशों के बीच सीज़फ़ायर शनिवार को स्थानीय समय के मुताबिक़ दोपहर 12 बजे लागू हुआ था.
इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा था. यह दोनों देशों के बीच कई दिनों तक चली बातचीत के बाद हुआ था, जिसमें चीन और अमेरिका की कूटनीतिक कोशिशों की भी भूमिका रही.
सोमवार को जारी एक बयान में रॉयल थाई आर्मी ने कहा कि कंबोडिया की कार्रवाइयां "उकसावे वाली हैं और तनाव कम करने के मक़सद से उठाए गए क़दमों का उल्लंघन हैं." बयान में यह भी कहा गया कि ये कार्रवाइयां सीज़फ़ायर की शर्तों के "अनुरूप नहीं" हैं.
थाई सेना ने यह भी कहा कि उसे जुलाई से थाईलैंड में हिरासत में रखे गए कंबोडिया के 18 सैनिकों की रिहाई के फ़ैसले पर "फिर से विचार" करना पड़ सकता है.
बयान में कहा गया कि अगर समझौतों और राष्ट्र की संप्रभुता का उल्लंघन जारी रहा, तो थाईलैंड "उसके अनुरूप कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा."
कंबोडिया की ओर से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. (bbc.com/hindi)


