अंतरराष्ट्रीय

कंबोडिया और थाईलैंड के बीच हुआ युद्धविराम समझौता
27-Dec-2025 10:51 AM
कंबोडिया और थाईलैंड के बीच हुआ युद्धविराम समझौता

@REUTERSASIA


बीते कुछ दिनों से चल रहे संघर्ष के बाद थाईलैंड और कंबोडिया के बीच एक बार फिर से युद्धविराम समझौता हो गया है.

हालिया संघर्ष के दौरान कम से कम पांच लोग मारे गए थे. थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद से प्रभावित इलाके़ में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति भी तोड़ दी गई थी, जिस पर भारत ने चिंता जताई थी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ दोनों देशों ने सीज़फ़ायर पर हस्ताक्षर किया है और कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय ने इस समझौते की घोषणा की है.

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जुलाई महीने में युद्धविराम पर सहमति के बाद से दोनों देशों के बीच हाल में फिर से टकराव बढ़ गया था.

इस दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हिंसा शुरू करने का आरोप लगाया है.

इस साल मई से अब तक दोनों पड़ोसियों के बीच बढ़ते तनाव के कारण 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

संघर्ष शुरू होने के बाद से ही दोनों देशों में आपसी व्यापार बंद है. साथ ही यात्रा करने पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं.

सोमवार को थाई सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने थाईलैंड के उबोन रात्चाथानी प्रांत में कंबोडियाई गोलीबारी का जवाब दिया है. इसमें विवादित सीमा पर हवाई हमले भी शामिल थे.

उधर कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कंबोडिया के प्रेह विहियर प्रांत में पहला हमला थाई सेना ने किया है.

दोनों पक्षों के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार की लड़ाई के बाद कम से कम एक थाई सैनिक और चार कंबोडियाई नागरिक मारे गए हैं. झड़पों में लगभग एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट