अंतरराष्ट्रीय
-रैफ़ी बर्ग
इसराइली पुलिस के मुताबिक़ उत्तरी इसराइल में एक "आतंकवादी हमले" में दो लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस के मुताबिक़ हमलावर ने पूर्वी शहर बीट शीआन में एक पैदल चल रहे एक शख़्स को गाड़ी से कुचल दिया, फिर क़रीब 12 किलोमीटर दूर जाकर ऐन हारोड के पास एक महिला को चाकू मार दिया.
पुलिस ने बताया है कि इस संदिग्ध को आख़िरकार अफुला शहर के बाहर एक आम नागरिक ने गोली मारकर घायल कर दिया.
इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने कहा कि हमले का संदिग्ध उत्तरी कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के कबातिया गांव का रहने वाला था.
इस घटना के बाद, इसराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ़) ने कहा कि वह कबातिया इलाक़े में एक ऑपरेशन करने की तैयारी में है.
काट्ज़ ने कहा कि उन्होंने आईडीएफ़ को "बड़ी और फ़ौरन" कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
आईडीएफ़ ने कहा कि संदिग्ध हमलावर "कुछ दिन पहले इसराइली इलाक़े में घुसपैठ कर के आया था." (bbc.com/hindi)


