अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में होने वाले चुनाव और तारिक़ रहमान पर भारत ने क्या कहा?
26-Dec-2025 8:02 PM
बांग्लादेश में होने वाले चुनाव और तारिक़ रहमान पर भारत ने क्या कहा?

बांग्लादेश में अगले साल होने वाले चुनाव पर भारत सरकार ने प्रतिक्रिया दी. भारत की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ा है.

मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश की राजनीति से जुड़े इस घटनाक्रम पर भारत का रुख़ साफ़ किया.

रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत बांग्लादेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करता है और इस घटनाक्रम को उसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए."

उन्होंने यह टिप्पणी चुनावों से पहले 17 साल बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक़ रहमान की बांग्लादेश वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर की.

बांग्लादेश में अगले साल 12 फ़रवरी को आम चुनाव हैं. चुनाव से पहले तारिक़ रहमान की वापसी मायने रखती है.

इस चुनाव में बांग्लादेश अवामी लीग को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट