अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में किस नेता के स्वागत में जुटाई जा रही है 50 लाख लोगों की भीड़
25-Dec-2025 12:04 PM
बांग्लादेश में किस नेता के स्वागत में जुटाई जा रही है 50 लाख लोगों की भीड़

'बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी' के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान गुरुवार, 25 दिसंबर को बरसों बाद बांग्लादेश लौट रहे हैं. रहमान पिछले 17 साल से लंदन में निर्वासन में रह रहे थे. अब उनकी पार्टी ने देश में उनका स्वागत करने के लिए 50 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसका एक मकसद पार्टी और रहमान का शक्ति प्रदर्शन भी है. 

60 वर्षीय रहमान बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिद जिया के बेटे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अनुमान है कि बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनावों में 'बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी' सबसे आगे रहेगी. तारिक रहमान को प्रधानमंत्री पद का सबसे मजबूत उम्मीदवार बताया जा रहा है. 

रहमान को बांग्लादेश में मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई आरोपों में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद वे 2008 से लंदन में रह रहे थे. हसीना सरकार को सत्ता से हटाए जाने के बाद रहमान को उन सभी आरोपों से बरी कर दिया गया. इससे उनकी वापसी की सभी रुकावटें दूर हो गईं. पिछले साल हुए देशव्यापी विरोध-प्रदर्शनों से निकली 'नेशनल सिटीजन पार्टी' भी रहमान की वापसी को सकारात्मक तौर पर देख रही है.  (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट