अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में भारी बारिश और बाढ़ से क्रिसमस की रात तक तीन लोगों की मौत हो गई.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कैलिफ़ोर्निया के बड़े हिस्से में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन हुआ है.
तूफ़ान और बारिश का दौर शुक्रवार तक जारी रहने का पहले ही अनुमान जताया गया था. लॉस एंजिल्स काउंटी के कुछ हिस्सों में 27 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है, जिसकी वजह से लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाना पड़ा और इलाक़े की मुख्य सड़कें बंद हो गईं.
यहाँ आपातकालीन बचाव दल को इससे निपटने के लिए कई बचाव अभियान चलाने पड़े.
इस दौरान बाढ़ के पानी में अटकी गाड़ियों में फंसे लोगों को भी बचाया गया. कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूज़ोम ने बुधवार को लॉस एंजिल्स और दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के अन्य काउंटियों में इमरजेंसी की घोषणा की है.
राज्य में लगभग एक लाख लोगों को बिजली के बिना ही रहना पड़ रहा है. (bbc.com/hindi)


