अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध: ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के 'नए पीस प्लान' पर ये कहा
26-Dec-2025 8:39 AM
रूस-यूक्रेन युद्ध: ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के 'नए पीस प्लान' पर ये कहा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने के तरीके पर अमेरिकी दूतों के साथ हुई बातचीत के बाद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ गुरुवार को क़रीब एक घंटे तक हुई बातचीत में शांति स्थापित करने के मुद्दे पर “नए विचार" सामने आए हैं.

उन्होंने फ्लोरिडा में अमेरिकी और यूक्रेनी दूतों की सहमति से बनाई गई 20 सूत्रीय शांति योजना के नए विवरण आने के एक दिन बाद यह बात कही.

इस 20 सूत्रीय शांति योजना को कई हफ़्ते पहले विटकॉफ के तैयार किए गए शुरुआती ड्राफ्ट का अपडेट माना जा रहा है.

रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने कहा कि वह अमेरिका से लाए गए प्रस्तावों का विश्लेषण कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके दूत यूक्रेन और रूस दोनों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि युद्ध ख़त्म करने के लिए कोई समझौता हो सके. यह युद्ध फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद शुरू हुआ था.

पिछले कुछ दिनों में संभावित शांति समझौते को लेकर प्रगति दिख रही है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनके देश की डिप्लोमेसी के लिए यह एक " व्यस्त दिन" था, क्योंकि उन्होंने अमेरिकी दूतों के साथ विस्तार में बात की. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट