अंतरराष्ट्रीय

जमात-ए-इस्लामी ने तारिक़ रहमान की देश वापसी पर क्या कहा?
25-Dec-2025 7:39 PM
जमात-ए-इस्लामी ने तारिक़ रहमान की देश वापसी पर क्या कहा?

जमात-ए-इस्लामी ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक़ रहमान की देश वापसी का स्वागत किया है.

तारिक़ रहमान 17 साल बाद 25 दिसंबर यानी आज ढाका लौटे हैं.

जमात-ए-इस्लामी के अमीर (अध्यक्ष) शफ़ीक़ुर रहमान ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि वह इसे एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखते हैं कि उनके राजनीतिक सहयोगियों में से एक 17 साल बाद सीधे राजनीतिक क्षेत्र में लौट रहे हैं.

शफ़ीक़ुर रहमान ने कहा कि जमात इस बात पर नज़र रखेगी कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति में एकता के संदर्भ में तारिक़ रहमान क्या भूमिका निभाते हैं, या उनकी क्या योजनाएं हैं और वे उन्हें कैसे लागू करेंगे.

जमात के महासचिव मिया गुलाम परवार ने बीबीसी को बताया कि वह भी रहमान की देश वापसी को सकारात्मक रूप में देखते हैं.

हालांकि, उनका यह भी मानना ​​है कि राजनीति में तारिक़ रहमान की स्थिति इस बात पर निर्भर करेगी कि वह अपनी भूमिका कैसे निभाते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट