अंतरराष्ट्रीय

किस रूसी कंपनी को मिला चांद पर बिजलीघर बनाने का जिम्मा
25-Dec-2025 12:05 PM
किस रूसी कंपनी को मिला चांद पर बिजलीघर बनाने का जिम्मा

इसी साल मई में रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉस्मोस ने एलान किया था कि वह चांद पर परमाणु बिजलीघर बनाना चाहती है. अब एक बयान में एजेंसी ने बताया कि रूस की ओर से यह जिम्मा प्रमुख रूसी एयरोस्पेस कंपनी 'लावोच्किन एसोसिएशन' को सौंपा गया है. हालांकि, बयान में केवल पावर प्लांट का जिक्र है. यह परमाणु संयंत्र होगा या नहीं, इसका उल्लेख नहीं है. 

रोसकॉस्मोस ने बताया कि 2036 तक चंद्रमा पर बिजलीघर बनाने की तैयारी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इसके लिए लावोच्किन एसोसिएशन के साथ एक करार पर दस्तखत किए गए हैं. एजेंसी के मुताबिक, बिजलीघर बनाने का मकसद रूस के चंद्रमा अभियानों को ऊर्जा मुहैया कराना है. इस अभियान में रोवर्स, एक ऑब्जरवेट्री और रूस और चीन का संयुक्त लूनर रिसर्च स्टेशन शामिल हैं. 

रोसकॉस्मोस ने कहा, "यह प्रोजेक्ट, चंद्रमा पर स्थायी रूप से काम करने वाले स्टेशन को बनाने और एक बार के अभियानों से आगे बढ़कर लंबी अवधि तक चंद्रमा की खोजबीन करने वाले अभियानों की दिशा में एक अहम कदम है." एजेंसी ने यह भी बताया कि इस प्लांट के निर्माण में रॉसएटम और कुरशातोव इंस्टिट्यूट भी शामिल हैं. रॉसएटम, रूस का सरकारी न्यूक्लियर एनर्जी कॉरपोरेशन है और कुरशातोव, परमाणु ऊर्जा के रिसर्च में प्रमुख रूसी संस्थान है. (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट