अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. इस संदेश में उन्होंने कई दावे किए हैं और अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा है.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ सभी को मेरी क्रिसमस, जिसमें वे रेडिकल लेफ्ट के घटिया लोग भी शामिल हैं जो हमारे देश को बर्बाद करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बुरी तरह फेल हो रहे हैं.”
ट्रंप ने लिखा, “अब हमारे पास खुली सीमाएं नहीं हैं, महिलाओं के खेलों में पुरुष नहीं हैं, सबके लिए ट्रांसजेंडर नहीं हैं, या कमजोर कानून व्यवस्था नहीं है. हमारे पास जो है, वह है रिकॉर्ड स्टॉक मार्केट..दशकों में सबसे कम अपराध दर, कोई महंगाई नहीं, और 4.3 जीडीपी, जो उम्मीद से दो पॉइंट बेहतर है.
ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ़ ने अमेरिका को खरबों डॉलर की ग्रोथ और खुशहाली दी है, जिसने अब तक की सबसे मजबूत राष्ट्रीय सुरक्षा दी है और अमेरिका का फिर से ऐसा सम्मान हो रहा है, शायद पहले कभी नहीं हुआ. (bbc.com/hindi)


