अंतरराष्ट्रीय

पुतिन की धमकी के बाद रूस ने यूक्रेन के इस अहम इलाक़े पर तेज़ किए हमले
23-Dec-2025 11:19 AM
पुतिन की धमकी के बाद रूस ने यूक्रेन के इस अहम इलाक़े पर तेज़ किए हमले

-लौरा गोज़ी

रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी क्षेत्र ओडेसा पर अपने हमले तेज़ कर दिए हैं. इन हमलों से बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और क्षेत्र के समुद्री इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर ख़तरा बढ़ गया है.

यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि रूस इस क्षेत्र पर "सुनियोजित" हमले कर रहा है. पिछले हफ़्ते उन्होंने चेतावनी दी थी कि युद्ध का फ़ोकस "शायद ओडेसा की ओर हो गया है".

राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि बार-बार हो रहे ये हमले यूक्रेन को समुद्री लॉजिस्टिक्स तक पहुंच से रोकने की रूस की कोशिश हैं.

दिसंबर की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने काला सागर में रूस के 'शैडो फ़्लीट' के टैंकरों पर ड्रोन हमलों के जवाब में यूक्रेन की समुद्र तक पहुंच को रोकने की धमकी दी थी.

'शैडो फ़्लीट' सैकड़ों टैंकरों के नेटवर्क को कहा जाता है. रूस इनका इस्तेमाल 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों से बचने के लिए करता है.

सोमवार को ओडेसा में हुए हमले हाल के दिनों में हुए सैकड़ों हमलों की कड़ी का हिस्सा था. इन हमलों की वजह से इलाक़े में कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है और कई लोग हताहत हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट