अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने परमाणु ऊर्जा से जुड़े भारत के नये शांति बिल पर क्या कहा?
23-Dec-2025 9:39 AM
अमेरिका ने परमाणु ऊर्जा से जुड़े भारत के नये शांति बिल पर क्या कहा?

अमेरिका ने भारत के नये सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ़ न्यूक्लियर एनर्जी फ़ॉर ट्रांसफ़ॉर्मिंग इंडिया बिल, 2025 यानी शांति विधेयक का स्वागत किया है.

भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, "हम भारत के नये शांति बिल का स्वागत करते हैं, जो एक मज़बूत ऊर्जा सुरक्षा साझेदारी और शांतिपूर्ण नागरिक परमाणु सहयोग की दिशा में एक कदम है."

"अमेरिका ऊर्जा क्षेत्र में जॉइंट इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए तैयार है."

सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ़ न्यूक्लियर एनर्जी फ़ॉर ट्रांसफ़ॉर्मिंग इंडिया बिल यानी शांति विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र में पारित किया गया.

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इस विधेयक को मंज़ूरी दे चुकी हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट