अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में 19 नई बस्तियों को मंजूरी दी
22-Dec-2025 9:15 AM
इसराइल ने कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में 19 नई बस्तियों को मंजूरी दी

-शाइमा ख़लील और मैलोरी मोन्च

इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में 19 नई बस्तियों को मान्यता देने का फ़ैसला किया है.

अति-दक्षिणपंथी नेता और वित्त मंत्री बेज़लेल स्मोट्रिच ने रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ के साथ मिलकर यह प्रस्ताव रखा था. स्मोट्रिच ने कहा कि यह फ़ैसला फ़लस्तीनी राज्य की स्थापना को रोकने से जुड़ा है.

बेज़लेल स्मोट्रिच ख़ुद एक सेटलर यानी बस्ती में रहने वाले हैं.

कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में इसराइली बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत अवैध माना जाता है.

सऊदी अरब ने इस क़दम की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि इसराइल की ओर से बस्तियों का लगातार विस्तार तनाव को बढ़ा रहा है, फ़लस्तीनियों की ज़मीन तक पहुंच सीमित कर रहा है और एक संप्रभु फ़लस्तीनी राज्य की संभावना को ख़तरे में डाल रहा है.

अक्तूबर 2023 में ग़ज़ा में युद्ध शुरू होने के बाद से कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में हिंसा तेज़ हुई है. इससे यह आशंका और बढ़ गई है कि बस्तियों का विस्तार इसराइल के कब्ज़े को और मज़बूत कर सकता है और टू-नेशन थ्योरी को कमज़ोर कर सकता है.

इससे पहले मई में इसराइल ने कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में 22 नई बस्तियों को मंजूरी दी थी. इसे दशकों में सबसे बड़ा विस्तार माना गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट