अंतरराष्ट्रीय

बोंडी बीच हमला: अब किस हाल में हैं हमलावर से बंदूक छीनने वाले अहमद अल अहमद
16-Dec-2025 9:14 AM
बोंडी बीच हमला: अब किस हाल में हैं हमलावर से बंदूक छीनने वाले अहमद अल अहमद

-अब्देलरहमान अबुतलेब

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हुए हमले के दौरान एक हमलावर से बंदूक छीनने वाले अहमद अल अहमद की हालत स्थिर है.

ये जानकारी उनके परिवार ने दी है. अहमद अल अहमद को हमले दौरान कंधे और हाथ में गोली लगी थी.

उनके पिता मोहम्मद फ़तेह अल अहमद ने बीबीसी न्यूज़ अरबी को बताया कि अहमद संयोग से घटनास्थल के पास ही थे, वह एक दोस्त के साथ कॉफ़ी पीने गए थे, तभी उन्होंने वह सब देखा.

उन्होंने कहा कि जब उनके बेटे ने लोगों पर हमला होते देखा तो वह जरा भी नहीं झिझके.

"अहमद अपनी भावनाओं, अंतरात्मा और मानवता से प्रेरित होकर आगे बढ़े, बंदूकधारी को रोका और उसका हथियार छीन लिया." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट