अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हुए हमले की किंग चार्ल्स ने की निंदा
15-Dec-2025 8:47 AM
ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हुए हमले की किंग चार्ल्स ने की निंदा

यूके के किंग चार्ल्स तृतीय ने ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर "यहूदी विरोधी आतंकवादी हमले" के बाद ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए एक संदेश जारी किया है.

किंग चार्ल्स ने इस संदेश में कहा, "मेरी पत्नी (क्वीन कैमिला) और मैं बोंडी बीच पर हानुका समारोह में हिस्सा ले रहे यहूदी लोगों पर हुए आतंकवादी हमले से स्तब्ध हैं और दुखी हैं."

उन्होंने कहा, "हमारी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस भयावह घटना से प्रभावित हुए हैं, जिनमें वे पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं जो अपने लोगों की रक्षा करते हुए घायल हुए हैं."

"दुख के समय में, ऑस्ट्रेलियाई हमेशा एकजुट होकर दृढ़ संकल्प के साथ खड़े होते हैं. मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया की सामुदायिक भावना और प्रेम और हनुका त्योहार की रोशनी, हमेशा ऐसी बुराई के अंधकार पर जीत हासिल करेगी."

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस घटना की निंदा की है.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मैं सिडनी में हनुका मनाने के लिए जुटे यहूदी परिवारों पर आज हुए इस भयानक जानलेवा हमले से बहुत डरा हुआ हूं और इसकी निंदा करता हूं."

ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने बोंडी बीच की घटना को आधिकारिक तौर पर "आतंकवादी घटना" घोषित किया है.

पुलिस ने इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है, मृतकों में एक संदिग्ध हमलावर बताया जा रहा है. पुलिस ने 29 लोगों के घायल होने की जानकारी भी दी है, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

न्यू साउथ वेल्स राज्य के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा, "सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट