अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी प्रतिबंध हटने के बाद बेलारूस ने नोबेल विजेता समेत 123 क़ैदियों को किया रिहा
14-Dec-2025 9:31 AM
अमेरिकी प्रतिबंध हटने के बाद बेलारूस ने नोबेल विजेता समेत 123 क़ैदियों को किया रिहा

-साराह रेन्सफ़र्ड और डियरबेल जॉर्डन

बेलारूस ने अपनी जेलों में बंद 123 क़ैदियों को रिहा कर दिया है. इनमें प्रमुख विपक्षी कार्यकर्ता मारिया कोलेस्निकोवा भी शामिल हैं.

यह फ़ैसला उस समझौते के बाद लिया गया है, जिसमें अमेरिका पूर्वी यूरोप के इस देश पर लगे प्रतिबंध हटाने पर सहमत हो गया है.

रिहा किए गए लोगों में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया बियालियात्स्की भी शामिल हैं. कोलेस्निकोवा साल 2020 से जेल में थीं. इस दौरान वह लंबे समय तक एकांत में रखी गईं.

उनकी रिहाई के लिए लगातार अभियान चलाने वाली उनकी बहन तातियाना खोमिच ने बीबीसी को बताया है कि रिहाई के फ़ौरन बाद उन्होंने अपनी बहन से वीडियो कॉल पर बात की.

खोमिच ने कहा, “वह आज़ाद हैं, वह ठीक दिख रही हैं, अच्छी लग रही हैं.”

उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन को गले लगाने का इंतज़ार कर रही हैं.

यह रिहाई मिन्स्क में बेलारूस के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत जॉन कोएल के साथ हुई बातचीत के बाद हुई.

अमेरिका ने इस बातचीत में पोटाश पर लगे प्रतिबंध हटाने पर सहमति दी है. पोटाश उर्वरक का अहम घटक है और बेलारूस इसका बड़ा निर्यातक देश है. बेलारूस रूस का क़रीबी सहयोगी माना जाता है.

कोएल ने कहा, “जैसे-जैसे दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होंगे, वैसे-वैसे और प्रतिबंध हटाए जाएंगे.”

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को यूरोपीय संघ ‘राष्ट्रपति’ के रूप में मान्यता नहीं देता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट