अंतरराष्ट्रीय
CBS/WPRI
अमेरिका के रोड आइलैंड राज्य में ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि प्रोविडेंस शहर के मेयर ब्रेट स्माइली ने चेतावनी दी है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.
पुलिस के मुताबिक़, हमलावर अब भी फ़रार है. बताया गया है कि अभियुक्त काले कपड़ों में था और पैदल ही मौके़ से भाग गया.
पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था लेकिन जांच के बाद उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं पाया गया. उसे अब छोड़ दिया गया है.
ब्राउन यूनिवर्सिटी और उसके आसपास के इलाक़े में लोगों को घरों के अंदर रहने की चेतावनी अब भी लागू है.
इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें इस गोलीबारी की जानकारी दे दी गई है. यह घटना शनिवार को स्थानीय समय के मुताबिक़, शाम 4 बजकर 5 मिनट पर हुई. (bbc.com/hindi)


