अंतरराष्ट्रीय
रॉयटर्स/इप्सोस के एक नए सर्वे में सामने आया है कि अमेरिका में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग पिछले हफ्ते 38 फीसदी से बढ़कर 41 फीसदी हो गई. कई रिपब्लिकन समर्थक कहते हैं, “ट्रंप अब महंगाई और रोजमर्रा की लागत पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.” सर्वे इसी सोमवार को खत्म हुआ और यह दिखाता है कि कुछ हफ्तों में लोगों की राय में थोड़ा बदलाव आया है. ट्रंप ने कहा, डेमोक्रेट महंगाई के मुद्दे को ‘होक्स’ बना रहे हैं, यानी हल्के में ले रहे हैं.
रिपब्लिकन पार्टी ने नवंबर में कुछ राज्य चुनावों में खराब प्रदर्शन किया था. डेमोक्रेट्स लगातार कहते थे कि ट्रंप प्रशासन महंगाई को काबू नहीं कर पा रहा. इसके बाद ट्रंप ने टैरिफ में कुछ कटौती की और वादा किया कि वे खाने-पीने की ऊंची कीमतों को कम करेंगे. महंगाई के मुद्दे पर ट्रंप को अभी सिर्फ 31 फीसदी लोगों की मंजूरी है, लेकिन पिछले महीने के मुकाबले यह पांच फीसदी बढ़ी है.
सर्वे कहता है कि रिपब्लिकन मतदाताओं में ट्रंप को 69 फीसदी मंजूरी मिली, जबकि पहले यह 59 फीसदी थी. कुल मिलाकर 85 फीसदी रिपब्लिकन कहते हैं, “हम ट्रंप के काम से खुश हैं.” हिस्पैनिक समुदाय में भी उनका समर्थन थोड़ा बढ़ा है. 34 फीसदी हिस्पैनिक लोगों ने कहा, “हम ट्रंप के काम को स्वीकार करते हैं,” जबकि पिछली बार यह 32 फीसदी था. यह वही समुदाय है जिसने 2024 के चुनाव में ट्रंप के पक्ष में थोड़ा झुकाव दिखाया था. (dw.com/hi)


