अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ़्रिड्रिख़ मर्त्ज़ से मुलाक़ात की.
इस बैठक में पिछले हफ़्ते यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए एक नए शांति प्रस्ताव पर चर्चा हुई.
यूरोपीय देशों के नेताओं ने कहा है कि यूक्रेन को समर्थन बढ़ाने और रूस पर दबाव बनाने का "यह एक अहम वक़्त" है, ताकि जंग को ख़त्म करने की दिशा में क़दम बढ़ाए जा सकें.
यूरोपीय नेताओं ने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और काम करने की ज़रूरत है, क्योंकि अमेरिका, यूक्रेन पर रूस के साथ तेज़ी से एक समझौता करने का दबाव बढ़ा रहा है.
वहीं, ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन मंगलवार को अमेरिका के साथ इस संशोधित शांति प्रस्ताव को साझा करेगा. ज़ेलेंस्की अब नेटो अधिकारियों से मिलने ब्रसेल्स गए हुए हैं.
पिछले हफ़्ते फ़्लोरिडा में यूक्रेन के अधिकारियों और अमेरिकी वार्ता टीम के बीच तीन दिन तक बातचीत चली. इस दौरान यूक्रेनी अधिकारियों ने अमेरिका समर्थित शांति प्रस्ताव में बदलावों पर ज़ोर दिया. इस प्रस्ताव को व्यापक तौर पर रूस के पक्ष में माना जा रहा था. (bbc.com/hindi)


