अंतरराष्ट्रीय

जापान में ज़ोरदार भूकंप से कम से कम 30 लोग घायल, पीएम ने की यह अपील
09-Dec-2025 8:54 AM
जापान में ज़ोरदार भूकंप से कम से कम 30 लोग घायल, पीएम ने की यह अपील

जापान के उत्तर-पूर्वी इलाक़े में सोमवार रात आए 7.6 तीव्रता के ज़ोरदार भूकंप में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं. भूकंप की वजह से हज़ारों लोगों को अपने घरों से निकलना पड़ा.

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार 23:15 बजे आया. इसका केंद्र आओमोरी क्षेत्र के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर ज़मीन के नीचे 50 किलोमीटर (31 मील) की गहराई पर था.

भूकंप के बाद देश में सुनामी की चेतावनियां जारी की गई थीं, जिन्हें अब हटा लिया गया है. हालांकि, तटों पर 70 सेमी (27 इंच) ऊंची लहरें देखी गईं. कुछ रेल सेवाएं रोकी गईं और हज़ारों घरों की बिजली चली गई.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में और तेज़ भूकंप आ सकता है. इसकी वजह से लोगों से कम से कम एक हफ़्ते तक हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

जापान की प्रधानमंत्री सनाई तकाइची ने कहा, "भूकंप को लेकर अपनी तैयारियों की फिर से जांच करें और अगर आपको झटके महसूस हों तो तुरंत निकलने के लिए तैयार रहें."

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ लगभग 90 हज़ार लोगों को अपने घरों से निकलने के आदेश जारी किए गए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट