अंतरराष्ट्रीय
थाईलैंड की रॉयल आर्मी ने कहा है कि कंबोडिया के साथ झड़पों के बाद उसने हवाई हमले शुरू किए हैं. ये हमले थाईलैंड-कंबोडिया की विवादित सीमा क्षेत्र पर किए जा रहे हैं.
थाईलैंड ने बताया कि सोमवार सुबह उसकी सेना की टुकड़ियों पर कंबोडिया की ओर से फ़ायरिंग हुई. इस घटना में उसके दो सैनिक मारे गए हैं और चार अन्य लोग घायल हुए हैं.
हालांकि, इसके थोड़ी देर बाद थाईलैंड की सेना ने मरने वाले सैनिकों और घायलों की संख्या में बदलाव किया.
थाई सेना के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि कंबोडिया की ओर से हुई फ़ायरिंग की घटना में एक सैनिक की मौत हुई है, जबकि 8 सैनिक घायल हुए हैं.
वहीं, कंबोडिया ने दावा किया है कि हमला थाईलैंड ने शुरू किया और उसने इसका जवाब नहीं दिया.
दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सीज़फ़ायर के उल्लंघन का आरोप लगाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मलेशिया की मध्यस्थता में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीज़फ़ायर हुआ था.
इसी साल जुलाई महीने में सीमा विवाद की वजह से दोनों देशों के बीच पांच दिन संघर्ष चला था. इसमें कम से कम 48 लोग मारे गए थे और लगभग तीन लाख लोग विस्थापित हुए थे. (bbc.com/hindi)


