अंतरराष्ट्रीय
-ओसमंड चिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेटफ़्लिक्स की ओर से वॉर्नर ब्रदर्स के मूवी स्टूडियो और एचबीओ स्ट्रीमिंग नेटवर्क को ख़रीदने से जुड़ी 72 अरब डॉलर की प्रस्तावित डील पर चिंता जताई है.
वॉशिंगटन डीसी में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नेटफ़्लिक्स का मार्केट शेयर "बड़ा" है और दोनों कंपनियों का कंबाइन्ड साइज़ "मसला बन सकता है".
दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को बताया कि वे एक ऐसे समझौते पर पहुंची हैं जिसके तहत वॉर्नर ब्रदर्स की 'हैरी पॉटर' और 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' जैसी फ़्रेंचाइज़ को नेटफ़्लिक्स पर लाया जा सकता है और एक नए मीडिया जायंट की शुरुआत हो सकती है.
इस प्रस्तावित समझौते ने इंडस्ट्री के कुछ लोगों में चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, इस समझौते को अभी कॉम्पिटीशन अथॉरिटीज़ से मंज़ूरी नहीं मिली है.
इस मामले पर वॉर्नर ब्रदर्स, नेटफ़्लिक्स और व्हाइट हाउस की राय जानने के लिए बीबीसी ने उनसे संपर्क किया है.
नेटफ़्लिक्स की शुरुआत साल 1997 में एक पोस्टर डीवीडी रेंटल बिज़नेस के रूप में हुई थी. यह आज दुनिया की सबसे बड़ी सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग सर्विस बन चुकी है.
इस समझौते से नेटफ़्लिक्स की स्थिति और मज़बूत हो जाएगी. (bbc.com/hindi)


