अंतरराष्ट्रीय

चीन-रूस ने एंटी-मिसाइल अभ्यासों को लेकर क्या जानकारी दी?
07-Dec-2025 9:55 AM
चीन-रूस ने एंटी-मिसाइल अभ्यासों को लेकर क्या जानकारी दी?

चीन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर रात कहा कि चीन और रूस ने दिसंबर की शुरुआत में रूसी क्षेत्र में संयुक्त एंटी-मिसाइल अभ्यासों का तीसरा चरण आयोजित किया था.

मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, ये अभ्यास किसी तीसरे देश को ध्यान में रखकर नहीं किए गए थे और न ही मौजूदा अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के जवाब में थे.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, दोनों देशों ने पिछले महीने मिसाइल रक्षा और रणनीतिक स्थिरता पर बातचीत की थी. इसके अलावा उन्होंने अगस्त में जापान सागर में तोपखाना और पनडुब्बी रोधी अभ्यास भी किए थे.

रूस और चीन ने 2022 में, यूक्रेन पर रूस के हमले से ठीक पहले, एक 'नो-लिमिट्स' रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए थे.

इसके तहत दोनों देश अपनी सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए नियमित सैन्य अभ्यास करने पर सहमत हुए थे.

दोनों देशों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस योजना पर भी चिंता जताई है, जिसमें वे एक 'गोल्डन डोम' मिसाइल शील्ड बनाने और 30 साल बाद फिर से परमाणु परीक्षण शुरू करने की बात कहते रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट