अंतरराष्ट्रीय

टावर ऑफ़ लंदन में स्टेट क्राउन वाले डिस्प्ले केस पर प्रदर्शनकारियों ने फेंका कस्टर्ड
07-Dec-2025 9:21 AM
टावर ऑफ़ लंदन में स्टेट क्राउन वाले डिस्प्ले केस पर प्रदर्शनकारियों ने फेंका कस्टर्ड

ब्रिटेन में प्रदर्शनकारियों ने टावर ऑफ़ लंदन में रखे क्राउन ज्वेल्स पर इंग्लिश डेज़र्ट एप्पल क्रम्बल और कस्टर्ड फेंका. इसके बाद चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

ये घटना शनिवार सुबह की है, जब इंपीरियल स्टेट क्राउन वाले केस पर एप्पल क्रम्बल और कस्टर्ड फ़ेंका गया. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस को बुलाया गया.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि इस मामले में चार संदिग्धों को गिरफ़्तार किया गया है और पुलिस की जांच पूरी होने तक टावर का ज्वेल हाउस कुछ समय के लिए लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.

'टेक बैक पावर', जो खुद को एक नया अहिंसक नागरिक-प्रतिरोध समूह बताता है, ने दावा किया कि यह काम उसी ने किया है.

ग्रुप ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि ब्रिटेन सरकार एक स्थाई नागरिक सदन, 'हाउस ऑफ़ द पीपल' बनाए, जिसके पास 'बहुत ज़्यादा दौलत पर टैक्स लगाने' की शक्ति हो. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट