अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया में बारिश और बाढ़ से भारी तबाही, कम से कम 900 लोगों की मौत
07-Dec-2025 9:20 AM
इंडोनेशिया में बारिश और बाढ़ से भारी तबाही, कम से कम 900 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 900 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

इंडोनेशिया में बचाव दल भयानक बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हजारों लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.

एक हफ़्ते से ज़्यादा समय तक हुई भारी मानसूनी बारिश के बाद कई इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

अभी भी सैकड़ों लोग लापता हैं और उनके शव कीचड़ के नीचे दबे हुए हैं.

इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने इस बीच भुखमरी का ख़तरा होने की भी आशंका जताई है. दूर-दराज के गांवों तक अभी भी पहुंचना मुश्किल है. कुछ गांवों के बारे में पता चला है कि वे पूरी तरह से बह गए हैं.

बाढ़ से श्रीलंका और थाईलैंड भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट