अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान से जुड़ी अफ़वाहों पर उनकी पार्टी के सांसद ने क्या बताया?
30-Nov-2025 11:57 AM
इमरान ख़ान से जुड़ी अफ़वाहों पर उनकी पार्टी के सांसद ने क्या बताया?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को लेकर चल रही अफ़वाहों के बीच उनकी पार्टी के एक सांसद ने दावा किया है कि ख़ान ज़िंदा हैं और अदियाला जेल में ही हैं.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के सीनेटर (सांसद) खुर्रम ज़ीशान ने ये बात तब कही है जब पिछले कुछ दिनों से इमरान ख़ान से जुड़ी अफ़वाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं.

खुर्रम ज़ीशान से पहले इमरान ख़ान के बेटे कासिम ख़ान ने अपने पिता को लेकर 'प्रूफ़ ऑफ़ लाइफ़' यानी इमरान ख़ान के जीवित होने का सबूत मांगा था.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में ज़ीशान ने पूर्व प्रधानमंत्री की मौत से जुड़ी अफ़वाहों का खंडन किया और कहा कि वे अब भी पाकिस्तान की अदियाला जेल में ही बंद हैं.

उनका कहना था कि पूर्व प्रधानमंत्री को अकेले रखकर उन पर पाकिस्तान छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है.

उन्होंने एएनआई से कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें पूरी तरह अकेले रखे हुए लगभग एक महीने होने को हैं."

ज़ीशान ने कहा, "उनके परिवार, वकीलों और यहां तक कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेतृत्व को भी उनसे मिलने की इजाज़त नहीं दी जा रही है. यह मानवाधिकारों का पूरी तरह उल्लंघन है. शायद उन्हें किसी बात के लिए मजबूर करने की कोशिश की जा रही है."

दरअसल पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर बुधवार से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के बारे में तरह-तरह की खबरें चल रही हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट