अंतरराष्ट्रीय

रूसी हमलों के बाद कीएव में 6 लाख से ज़्यादा लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा
30-Nov-2025 8:46 AM
रूसी हमलों के बाद कीएव में 6 लाख से ज़्यादा लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा

रूस ने शुक्रवार की रात को यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला किया है. हमले के बाद शनिवार की सुबह यूक्रेन की राजधानी कीएव में 6 लाख से ज़्यादा लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा.

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 5 लाख से ज़्यादा लोग सिर्फ़ राजधानी कीएव में थे. वहीं बाकी लोग आसपास के इलाक़ों में थे.

मंत्रालय के मुताबिक़, शहर और कई दूसरे इलाक़ों में एनर्जी इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया, जिससे बिजली की सप्लाई ठप हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि रात में यूक्रेन पर क़रीब 36 मिसाइलें और 600 ड्रोन्स दागे गए, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.

अमेरिका की अगुवाई में शांति समझौते के प्रयासों के बावजूद, रूस ने सर्दियों से पहले यूक्रेन के सिविलियन और एनर्जी इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर हमले तेज़ कर दिए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट