अंतरराष्ट्रीय
श्रीलंका में दित्वाह साइक्लोन से तबाही, 123 लोगों की मौत
29-Nov-2025 11:29 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीलंका में चक्रवाती तूफ़ान दित्वाह के कारण भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 123 लोगों की मौत हुई है, जबकि 130 लोग अभी लापता हैं.
ये जानकारी श्रीलंका के डिज़ास्टर मैनेजमेंट सेंटर (डीएमसी) ने शनिवार को दी.
डीएमसी के डायरेक्टर जनरल संपत कोटुवेगोडा ने कहा कि राहत और बचाव अभियान जारी है.
उनके मुताबिक़ एक हफ़्ते तक हुई भारी बारिश में लोगों के घर तबाह हो गए, जिसके बाद लगभग 43,995 लोगों को सरकारी सेंटर्स में शिफ़्ट किया गया है.
कोटुवेगोडा ने कोलंबो में पत्रकारों से कहा, "सेना की मदद से राहत अभियान चल रहे हैं." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


