अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के पीस प्लान पर यूक्रेन ने जताई सहमति, पुतिन और ज़ेंलेंस्की से जल्द मिल सकते हैं ट्रंप
26-Nov-2025 9:11 AM
अमेरिका के पीस प्लान पर यूक्रेन ने जताई सहमति, पुतिन और ज़ेंलेंस्की से जल्द मिल सकते हैं ट्रंप

-लॉरा गोज़ी

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ख़त्म करने को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है कि पीस डील पर अमेरिका के साथ ‘सहमति’ बन गई है.

पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 28 बिंदुओं वाले एक पीस प्लान का प्रस्ताव दिया गया था जिस पर पिछले सप्ताहांत जिनेवा में चर्चा हुई और इसे ‘अपडेट’ किया गया था.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि शुरुआती अमेरिकी प्लान में दोनों पक्षों के सुझाव लिए गए हैं और कुछ ही मुद्दे बचे हैं जिन पर असहमति है.

उन्होंने लिखा, “इस पीस प्लान को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद में मैंने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ को मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन से मिलने का निर्देश दिया है और उसी वक़्त सेक्रेटरी ऑफ़ आर्मी डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेनी प्रतिनिधियों से मिलेंगे.”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिलूंगा, लेकिन तभी जब यह पीस डील अंतिम रूप ले लेगी या अंतिम चरण में पहुंचेगी.”

हालांकि रूस ने पहले कहा था कि नई ड्राफ़्ट डील पर अभी तक रूस से सलाह नहीं ली गई है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चेतावनी दी कि मॉस्को शुरुआती अमेरिकी फ्रेमवर्क के पक्ष में था, लेकिन अगर इसमें बड़े बदलाव किए गए तो स्थिति ‘पूरी तरह से अलग’ होगी.

लावरोव ने कहा कि मंगलवार सुबह तक क्रेमलिन को नए प्लान की कॉपी नहीं मिली थी, उन्होंने यूरोप पर अमेरिका की शांति कोशिशों को कमज़ोर करने का आरोप लगाया.

इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को रूसी प्रतिनिधियों से डैन ड्रिस्कॉल की मुलाक़ातों का दौर अबू धाबी में भी चला.

उधर, ज़ेलेंस्की ने पहले इस पीस प्लान पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी लेकिन अब उन्होंने सहमति जताते हुए इस महीने के अंत तक ट्रंप से मुलाक़ात का समय मांगा है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट