अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने के 'ट्रंप पीस प्लान' में संशोधन, किन बातों पर बनी सहमति
25-Nov-2025 8:50 AM
रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने के 'ट्रंप पीस प्लान' में संशोधन, किन बातों पर बनी सहमति

रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर जिनेवा में हुई वार्ता के बाद जारी यूक्रेन और अमेरिका के संयुक्त बयान में ‘अपडेटेड पीस प्लान’ की बात कही गई है.

दोनों पक्षों ने इसे ‘अपडेटेड और संशोधित फ़्रेमवर्क डाक्यूमेंट’ कहा है.

रविवार को अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, ब्रिटेन और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई.

इससे पहले, अमेरिका ने एक पीस प्लान का प्रस्ताव दिया था जिसे व्यापक तौर पर रूस के पक्ष में माना जा रहा था.

फ़ाइनेंशियल टाइम्स अख़बार ने एक प्रतिनिधि के हवाले से कहा कि नई योजना में शामिल किए गए 19 बिंदु, शुरुआती योजना से ही लिए गए हैं.

हालांकि नए अपडेडेट पीस प्लान के बारे में अधिक जानकारी नहीं है लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में पश्चिमी देश वहां स्थाई रूप से सेना तैनात नहीं कर सकते, लेकिन इस पर पूरी तरह बैन नहीं लगाया गया है.

प्लान के मुताबिक रूस को डोनबास का इलाक़ा बिल्कुल मुफ़्त नहीं दिया जाएगा और यूक्रेन अपने गए कब्ज़ाए इलाक़े को फिर से पाने के लिए कूटनीतिक रास्ता अख़्तियार कर सकता है.

युद्ध अपराधों के लिए पूर्ण क्षमादान भी हटा दिया गया है.

इस वार्ता को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने ‘काफ़ी प्रगति’ की बात कही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट