अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी ने उपुचनावों में बड़ी जीत दर्ज की
24-Nov-2025 8:34 PM
पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी ने उपुचनावों में बड़ी जीत दर्ज की

इस्लामाबाद, 24 नवंबर। सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने रविवार को हुए उपचुनावों में बड़ी जीत दर्ज करते हुए 13 में से 12 सीटों पर कब्जा जमाया है। अनाधिकारिक नतीजों में यह जानकारी दी गयी है।

उपचुनाव नेशनल असेंबली (एनए) की छह सीटों और पंजाब प्रांतीय असेंबली (पीपी) की सात सीटों पर कराए गए। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरीपुर क्षेत्र में एक सीट को छोड़कर नेशनल असेंबली की बाकी सभी सीटें पंजाब में थीं।

नेशनल असेंबली की जिन छह सीटों पर मतदान हुआ उनमें एनए-18 (हरीपुर), एनए-96 और एनए-104 (फ़ैसलाबाद), एनए-129 (लाहौर), एनए-143 (साहीवाल) और एनए-185 (डेरा गाज़ी खान) शामिल हैं।

पंजाब असेंबली की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें पीपी-73 (सरगोधा), पीपी-87 (मियांवाली), पीपी-98, पीपी-115, पीपी-116 (फ़ैसलाबाद), पीपी-203 (साहीवाल) और पीपी-269 (मुज़फ्फरगढ़) शामिल थीं।

‘दुनिया न्यूज टीवी’ के अनुसार, अनौपचारिक नतीजों के मुताबिक पीएमएल-एन ने मुज़फ्फरगढ़ की एक सीट छोड़कर सभी सीटों पर जीत दर्ज की। मुजफ्फरगढ़ पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने जीत दर्ज की।

पंजाब असेंबली क्षेत्र पीपी-269 मुजफ्फरगढ़ के अनौपचारिक नतीजों के अनुसार, पीपीपी के मियां आलमदार अब्बास कुरैशी ने 55,868 वोट पाकर जीत हासिल की जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एवं निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल ख़ान पिताफी दूसरे स्थान पर रहे।

ये उपचुनाव पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के कई सांसदों की अयोग्यता के बाद कराए गए, जिन्हें नौ मई की हिंसा से जुड़े मामलों में दोषी ठहराया गया था।

बहरहाल, मुख्य विपक्षी दल पीटीआई ने अधिकांश चुनावों में भाग नहीं लिया।

दुनिया न्यूज के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम था। पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मिठाइयां बांटकर और पटाखे फोड़कर मनाया। (भाषा)


अन्य पोस्ट