अंतरराष्ट्रीय

वेनेज़ुएला के इस समूह को अमेरिका 'आतंकवादी संगठन' घोषित करेगा
17-Nov-2025 10:34 AM
वेनेज़ुएला के इस समूह को अमेरिका 'आतंकवादी संगठन' घोषित करेगा

-इयोन वेल्स और लौरा ब्लेसी

अमेरिका ने कहा है कि वह वेनेज़ुएला के 'कार्टेल डे लॉस सोलेस' को 'आतंकवादी संगठन' घोषित करने जा रहा है. उसका आरोप है कि यह समूह वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के नेतृत्व में काम करता है.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि 24 नवंबर से इस समूह को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' (एफ़टीओ) माना जाएगा.

इसका मतलब यह भी है कि राष्ट्रपति मादुरो को भी 'आतंकवादी' माना जाएगा, क्योंकि अमेरिका का दावा है कि वह 'कार्टेल डे लॉस सोलेस' का नेतृत्व करते हैं. हालांकि, मादुरो ने इन आरोपों से इनकार किया है.

ट्रंप प्रशासन का यह फ़ैसला ड्रग तस्करी पर रोक लगाने और मादुरो पर दबाव बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक क़दम माना जा रहा है. अमेरिका, वेनेज़ुएला के भीतर सैन्य कार्रवाई पर भी विचार कर रहा है.

'कार्टेल डे लॉस सोलेस' पर अमेरिका की ओर से आरोप लगते रहे हैं कि यह संगठन ड्रग तस्करी और अवैध खनन जैसी गतिविधियों में शामिल है.

एफ़टीओ घोषित होने के बाद अमेरिकी सरकार इस समूह और उससे जुड़े लोगों पर अधिक कड़ा रुख़ अपना सकेगी. इस समूह को किसी भी तरह की मदद देना अवैध माना जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट