अंतरराष्ट्रीय
-ममून दुर्रानी
अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान से गेहूं का आयात पूरी तरह से बंद कर दिया है. अफ़ग़ानिस्तान ने 10 साल पहले पाकिस्तान से 30 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का आटा आयात किया था.
इसके बाद से अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान से गेहूं के आयात में धीरे-धीरे कमी कर दी और अब आयात पूरी तरह से बंद कर दिया है.
बीते दिनों दोनों देशों के बीच तनाव के कारण अफ़ग़ान तालिबान ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों को ख़त्म करने की बात कही थी.
अफ़ग़ानिस्तान ने अपने कारोबारियों को निर्देश जारी कर कहा था कि वे पाकिस्तान के बजाय अन्य देशों से व्यापार के रास्ते खोजें.
पिछले कुछ दशकों से अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान के रास्ते सबसे ज़्यादा व्यापार करता रहा है, जो कि उसके पूरे व्यापार का लगभग आधे के बराबर है.
अंतरराष्ट्रीय और एशियाई बाज़ार निगरानी एजेंसियों के आंकड़े बताते हैं कि साल 2015 में पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 320 मिलियन डॉलर का आटा निर्यात किया था, लेकिन अब यह शून्य पर पहुंच गया है.
ये आंकड़े दर्शाते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान अब आटे के लिए पाकिस्तान पर निर्भर नहीं है.
अफ़ग़ानिस्तान ने 2024 में उज़्बेकिस्तान, कज़ाकिस्तान और रूस से 689 मिलियन डॉलर का गेहूं और आटा ख़रीदा. अनुमान है कि 2025 में यह आंकड़ा 750 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएंगा. (bbc.com/hindi)


