अंतरराष्ट्रीय

एंटी-सबमरीन वॉरफ़ेयर 'माहे' भारतीय नौसेना में इस दिन होगा शामिल
17-Nov-2025 8:40 AM
एंटी-सबमरीन वॉरफ़ेयर 'माहे' भारतीय नौसेना में इस दिन होगा शामिल

पनडुब्बी रोधक युद्धपोत (एएसडब्ल्यू-एसडब्ल्यूसी) 'माहे' को 24 नवंबर को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.

इसे मुंबई स्थित नेवल डॉकयार्ड में शामिल किया जाएगा.

'माहे' उन आठ एंटी-सबमरीन वारफ़ेयर शैलो वाटर क्राफ़्ट में से पहला है, जिसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है.

इसका नाम मालाबार तट के ऐतिहासिक शहर माहे के नाम पर रखा गया है.

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में 'माहे' की क्षमता के बारे में बताया गया है.

इसे पनडुब्बियों का पता लगाने, तट पर गश्त करने और भारत के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को सुरक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

'माहे' के निर्माण में 80 फ़ीसदी से अधिक भारतीय सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट