अंतरराष्ट्रीय

ब्राज़ील: सीओपी30 सम्मेलन के दौरान हज़ारों लोग क्यों कर रहे हैं विरोध मार्च
16-Nov-2025 8:52 AM
ब्राज़ील: सीओपी30 सम्मेलन के दौरान हज़ारों लोग क्यों कर रहे हैं विरोध मार्च

-जॉर्जिना रैनार्ड

ब्राज़ील में चल रही सीओपी30 (कॉप 30) जलवायु वार्ता के बीच हज़ारों प्रदर्शनकारी विरोध मार्च कर रहे हैं. ये प्रदर्शनकारी "फ़्री द अमेज़न" के नारे लगाते हुए मार्च निकाल रहे हैं.

2021 के बाद यह पहली बार है जब प्रदर्शनकारियों को संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता के बाहर प्रदर्शन करने की इजाज़त मिली है. पिछली तीन बैठकें ऐसे देशों में हुई थीं जहां सार्वजनिक प्रदर्शन की इजाज़त नहीं है.

सीओपी30 की बैठक ब्राज़ील के बेलेम में हो रही है.

एक प्रदर्शनकारी टूगा सिंतिया ने बीबीसी से कहा, "हम फ़ॉसिल फ़्यूल (जीवाश्म ईंधन) का जनाज़ा निकाल रहे हैं"

उन्होंने कहा, "मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि सीओपी बैठकें और सिद्धांतों की बहुत बातें हो चुकी हैं. अब वाक़ई कार्रवाई करने का समय है."

आदिवासी समुदायों, ब्राज़ील के युवा समूहों और दुनिया भर से आए जलवायु कार्यकर्ताओं ने हज़ारों की संख्या में इस मार्च में हिस्सा लिया.

समोआ से प्रदर्शन में शामिल होने आईं ब्रिआना फ़्रूयन ने बीबीसी से कहा, "जीवाश्म ईंधन अब भी जलाए जा रहे हैं."

समोआ एक कम ऊंचाई वाला द्वीप है जो जलवायु परिवर्तन को लेकर बेहद संवेदनशील है.

यूनाइटेड नेशंस फ़्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफ़सीसीसी) के मुताबिक़, कॉन्फ़्रेंस ऑफ़ पार्टीज़ (सीओपी) 30 का मुख्य उद्देश्य पिछले कार्यों को आगे बढ़ाना और जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए चर्चा करना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट