अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा, पैनोरामा एडिट पर बीबीसी के ख़िलाफ़ करूंगा क़ानूनी कार्रवाई
15-Nov-2025 8:29 AM
ट्रंप ने कहा, पैनोरामा एडिट पर बीबीसी के ख़िलाफ़ करूंगा क़ानूनी कार्रवाई

बीबीसी की ओर से पैनोरामा एडिट मामले में माफ़ी मांगने के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.

शुक्रवार शाम एयर फ़ोर्स वन पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "अगले हफ़्ते हम उन पर एक अरब से लेकर पांच अरब डॉलर तक का मुक़दमा करेंगे."

उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर वीकेंड में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से बात करेंगे.

शुक्रवार को बीबीसी ने एक बयान जारी कर कहा था कि छह जनवरी 2021 की स्पीच के एडिट से "ग़लत धारणा बनी कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सीधे तौर पर हिंसक कार्रवाई की अपील की थी."

इस मामले में बीबीसी ने माफ़ी मांगी लेकिन यह भी कहा कि संस्था किसी तरह का वित्तीय मुआवजा नहीं देगी.

इस हफ़्ते की शुरुआत में ट्रंप के वकीलों ने बीबीसी को चेतावनी दी थी कि अगर बीबीसी ने अपना बयान वापस नहीं लिया, माफ़ी नहीं मांगी और मुआवजा नहीं दिया तो वे उस पर एक अरब डॉलर के हर्जाने का मुक़दमा करेंगे.

इस विवाद की वजह से पिछले हफ़्ते रविवार को बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और हेड ऑफ़ न्यूज़ डेबोरा टर्नेस को इस्तीफ़ा देना पड़ा था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट