अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान में संविधान के 27वें संशोधन के लिए सोमवार को संसद में बिल पेश कर दिया जाएगा. सीनेट के एजेंडे के मुताबिक़ सुबह 11 बजे ये बिल पेश कर दिया जाएगा.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ रेडियो पाकिस्तान का कहना है कि आज शाम साढ़े चार बजे नेशनल असेंबली का सेशन रखा गया है.
इसमें 27वें संविधान संशोधन बिल के मसौदे पर चर्चा हो सकती है. याद रहे कि रविवार को सीनेट और नेशनल असेंबली की विधि और न्याय संबंधी संयुक्त संसदीय समिति ने 27वें संविधान संशोधन के मूल मसौदे को मंजूरी दे दी थी.
इसमें देश में संवैधानिक अदालत बनाने, राष्ट्रीय वित्त आयोग के तहत प्रांतीय हिस्सेदारी कम करने पर प्रतिबंध हटाने और सशस्त्र बलों से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 243 में बदलाव शामिल हैं.
अनुच्छेद 243 सशस्त्र बलों से संबंधित है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर होता है,जो प्रधानमंत्री के परामर्श से सशस्त्र बलों के प्रमुखों की नियुक्ति करता है और उनके वेतन-भत्ते निर्धारित करता है.
अनुच्छेद 243 में प्रस्तावित संशोधन के बारे में अकील मलिक ने कहा कि 1973 के बाद पहली बार पीएम ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर को फ़ील्ड मार्शल बनाया है और अब उन्हें 'संवैधानिक सुरक्षा' देना ज़रूरी है. इस पद को संविधान में मान्यता मिलनी चाहिए. (bbc.com/hindi)


