अंतरराष्ट्रीय

शटडाउन ख़त्म करने के लिए अमेरिकी सीनेटरों ने समझौते को दी मंजूरी
10-Nov-2025 10:20 AM
शटडाउन ख़त्म करने के लिए अमेरिकी सीनेटरों ने समझौते को दी मंजूरी

अमेरिकी सीनेटरों ने उस समझौते को मंजूरी दे दी है जो देश के इतिहास के सबसे लंबे सरकारी शटडाउन को ख़त्म कर सकता है.

डेमोक्रेटिक सांसदों के एक समूह ने सीनेट में रिपब्लिकन नेताओं के साथ किए गए समझौते का समर्थन किया है.

40 दिनों की गतिरोध की स्थिति के बाद शटडाउन ख़त्म करने की राह में ये पहला संकेत है.

ये समझौता सरकारी सेवाओं को फिर से शुरू करने का रास्ता खोल सकता है.

लेकिन इस समझौते को अभी भी अमेरिकी संसद से पारित होना होगा और सीनेट में इसके विरोध में खड़े डेमोक्रेट्स इस प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं.

पिछले कुछ हफ़्तों में शटडाउन की वजह से लाखों सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन के काम करना पड़ा है और पूरे अमेरिका में सेवाओं में रुकावट आई है.

बीबीसी के उत्तरी अमेरिका संवाददाता का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी इससे खुश होगी. जबकि यह वोट डेमोक्रेट्स के भीतर और अधिक विभाजन पैदा कर सकता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट