अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन: ऊर्जा और रिहायशी ठिकानों पर हुए रूसी हमले में छह लोगों की मौत
09-Nov-2025 11:03 AM
यूक्रेन: ऊर्जा और रिहायशी ठिकानों पर हुए रूसी हमले में छह लोगों की मौत

रूस ने शुक्रवार की रात यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों और रिहायशी इलाक़ों पर सैकड़ों मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए. इन हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है.

निप्रो शहर में एक अपार्टमेंट की इमारत पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हुई और 12 घायल हुए, जबकि ज़ापोरिज़िया में तीन लोगों की जान गई है.

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव समेत 25 इलाक़ों को निशाना बनाया. इन हमलों के बाद कई इलाक़ों में बिजली कट गई.

प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने टेलीग्राम पर बताया कि पोलतावा, खारकीएव और कीएव के इलाक़ों में प्रमुख ऊर्जा ठिकानों को नुक़सान पहुंचा है और बिजली बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी सेना ने बीती रात 79 यूक्रेनी ड्रोन गिराए हैं.

यूक्रेन की एयर फ़ोर्स के मुताबिक़, रूस ने 450 से ज़्यादा बॉम्बर ड्रोन और 45 मिसाइलें दागीं. इनमें से नौ मिसाइलें और 406 ड्रोन मार गिराए गए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट