अंतरराष्ट्रीय
-मेडलिन हैलपर्ट और क्रिस्टल हेयस
डीएनएन स्ट्रक्चर की खोज करने वाले वैज्ञानिकों में से एक जेम्स वॉटसन का निधन हो गया है. वो 97 साल के थे. अमेरिकी वैज्ञानिक वॉटसन को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
डीएनए स्ट्रक्चर की खोज को 20वीं सदी की सबसे बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धियों में से एक माना जाता है.
उन्होंने ब्रिटिश वैज्ञानिक फ़्रांसिस क्रिक के साथ मिलकर 1953 में डीएनए के डबल-हेलिक्स स्ट्रक्चर की पहचानी की थी. इसने मॉलेक्यूलर बायोलॉजी की तेज प्रगति का रास्ता खोल दिया था.
वॉटसन ने नस्लीय और लैंगिक भेदभाव से जुड़ी टिप्पणियां भी की थीं. इसकी वजह से उनकी प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा. एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया था कि काले और गोरे लोगों के बीच औसत आईक्यू में अंतर के लिए जीन जिम्मेदार हैं.
कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लेबोरेटरी ने बीबीसी से वॉटसन की मृत्यु की पुष्टि की. वॉटसन ने यहां कई दशकों तक काम और रिसर्च किया था. (bbc.com/hindi)


