अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, कम से कम आठ लोगों की मौत
03-Nov-2025 11:17 AM
अफ़ग़ानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, कम से कम आठ लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी हिस्से में आए भूकंप से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

अधिकारियों ने बताया है कि भूकंप से प्रभावित इलाक़ों में राहत-बचाव कार्य जारी हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीन जुएंदा ने बीबीसी को बताया कि करीब 180 लोग घायल हुए हैं.

यह भूकंप रविवार और सोमवार की दरमियानी रात क़रीब 1 बजे (स्थानीय समयानुसार) मजार-ए-शरीफ़ क्षेत्र में आया. इस इलाक़े में क़रीब पांच लाख लोग रहते हैं.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक़, भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई और इसकी गहराई 28 किलोमीटर रही. एजेंसी ने इसे 'ऑरेंज अलर्ट' स्तर का बताया. इसका मतलब है कि इस आपदा में भारी जनहानि की आशंका है.

तालिबान के प्रवक्ता हाजी ज़ैद ने बताया कि बाल्ख प्रांत के शोलगरा ज़िले में कई लोग घायल हुए हैं. उनके मुताबिक़, ज़्यादातर लोग ऊंची इमारतों से गिरने के कारण घायल हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट