अंतरराष्ट्रीय
फ़्रांस: लूवर म्यूज़ियम में 10 करोड़ डॉलर के गहने की चोरी में महिला पर केस
02-Nov-2025 9:36 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पिछले महीने पेरिस के लूवर म्यूज़ियम में हुई चोरी के मामले में एक महिला पर आरोप लगाए गए हैं.
फ़्रेंच मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 38 साल की इस महिला पर शनिवार को चोरी में शामिल होने और साजिश रचने का आरोप लगाया गया.
महिला को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है, उन्हें फिलहाल कस्टडी में रखा जाए.
अभी तक महिला का नाम नहीं बताया गया है. इसी सप्ताह इस महिला को चार अन्य लोगों के साथ गिरफ़्तार किया गया था.
19 अक्तूबर को दुनिया के सबसे मशहूर म्यूज़ियम में से एक लूवर म्यूज़ियम से 10.02 करोड़ डॉलर कीमत के गहने चोरी हुए थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


