अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के पीएम ने कहा- 'हमने एंटी टैरिफ़ विज्ञापन पर ट्रंप से माफ़ी मांगी'
02-Nov-2025 9:35 AM
कनाडा के पीएम ने कहा- 'हमने एंटी टैरिफ़ विज्ञापन पर ट्रंप से माफ़ी मांगी'

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा है कि उन्होंने एंटी टैरिफ़ विज्ञापन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगी है.

कनाडा के इस एंटी टैरिफ़ विज्ञापन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के एक उद्धरण का इस्तेमाल किया गया था.

पिछले हफ्ते इस विज्ञापन की प्रतिक्रिया में ट्रंप ने कनाडा से टैरिफ़ वार्ता रोक दी थी और कहा था कि वो कनाडा से आने वाले सामानों पर दस फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगाएंगे.

दक्षिण कोरिया में हो रही एशिया पैसिफिक इकॉनमिक कॉरपोरेशन समिट में शनिवार को कनाडा के प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अपने एंटी टैरिफ़ एड पर अमेरिकी राष्ट्रपति से माफी मांग ली है.

इस विज्ञापन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रीगन के साल 1987 में दिए गए रेडिया संदेश के कई क्लिप्स का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें यह तर्क दिया गया था टैरिफ़ से अमेरिका की इकोनॉमी को नुकसान होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट