अंतरराष्ट्रीय
इसराइली सेना ने दावा किया है कि 'मंगलवार को ग़ज़ा पट्टी पर हुए हवाई हमले में कई आतंकी कमांडर मारे गए.'
हालांकि हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस हमले में अबतक 100 से अधिक लोग मारे गए हैं जिनमें 46 बच्चे और 20 महिलाएं हैं. इसके अलावा 250 अन्य लोग घायल हुए हैं.
आईडीएफ़ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'हमले में मारे गए लोगों में 3 बटालियन कमांडर, 2 डिप्टी बटालियन कमांडर और 16 कंपनी कमांडर समेत कई प्रमुख आतंकवादी शामिल हैं.'
बयान के अनुसार, इस हवाई हमले में निगरानी चौकियां, हथियार निर्माण गोदाम, लॉन्च पोस्ट, भूमिगत सुरंगों और मोर्टार दागने की चौकियों को निशाना बनाया गया.
बयान के अनुसार, इस हमले में ‘सात अक्तूबर को हुए जनसंहार में शामिल आतंकियों’ को मारा गया.
इसमें उन प्रमुख लोगों के नाम भी दिए गए हैं-
मोहम्मद ईसा, नुख़बा प्लाटून कमांडर
फ़व्वाज़ उवैदा, नुख़बा आतंकी सेल कमांडर
हातेम महर मूसा कुदरा, नुख़बा कंपनी कमांडर
मोहम्मद अबू शरिया और निदाल अबू शरिया, मुजाहिदीन आतंकी संगठन के सदस्य


