अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाक़ात शुरू हो गई है. उनकी यह मुलाक़ात दक्षिण कोरिया में हो रही है. इस मुलाक़ात में दोनों नेता ट्रेड डील के मुद्दे पर बातचीत करेंगे.
इस मुलाक़ात के पहले डोनान्ड ट्रंप ने अपनी छोटी सी टिप्पणी में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यह बैठक काफ़ी कामयाब रहेगी.
ट्रंप ने कहा है, "दोनों देशों के बीच हमेशा अच्छे रिश्ते रहे हैं."
वहीं शी जिनपिंग ने अपनी शुरुआती टिप्पणी में कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी ट्रंप से तीन बार बात हुई है.
शी जिनपिंग ने कहा कि वो अमेरिका के साथ मिलकर दोनों देशों और पूरी दुनिया की भलाई के लिए और ज़्यादा महान और ठोस काम करना चाहते हैं.
दक्षिण कोरिया में एशिया पेसिफ़िक इकोनॉमिक कोऑपरेशन शिखर सम्मेलन हो रहा है, जिसमें दोनों नेताओं ने शिरकत की है. (bbc.com/hindi)


