अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका और जापान ने ट्रेड और रेयर अर्थ डील पर किए हस्ताक्षर, ट्रंप ने क्या कहा?
28-Oct-2025 8:49 AM
अमेरिका और जापान ने ट्रेड और रेयर अर्थ डील पर किए हस्ताक्षर, ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान की प्रधानमंत्री सनेई तकाइची ने दो नए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

एक अमेरिका-जापान संबंधों के नए 'गोल्डन एज' की शुरुआत को दर्शाता है, जबकि दूसरा समझौता महत्वपूर्ण खनिजों से संबंधित है.

दोनों नेताओं ने कुछ ही देर पहले इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए और दस्तावेज़ों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

पहला समझौता लंबे समय से सहयोगी रहे दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मज़बूत करने पर केंद्रित है, जबकि दूसरा महत्वपूर्ण खनिजों का समझौता दुर्लभ खनिजों (रेयर अर्थ्स) की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक ढांचा प्रदान करता है.

दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान की सराहना करते हुए उसे अमेरिका का मज़बूत सहयोगी बताया और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री सनेई तकाइची की भी प्रशंसा की. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट